Tuesday, January 3, 2012

ललित बाबू की प्रतिमा को तरस रहा स्तंभ



फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज रेलवे परिसर में पूर्व रेलमंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा स्थापित करने के लिए यहां एक स्तंभ वर्षो पूर्व बनाया गया था, लेकिन आज तक प्रतिमा नहीं लगायी जा सकी। संघर्ष समिति सहित कई लोगों के द्वारा रेलवे के अधिकारी व मंत्री तक को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। स्व. मिश्र की हत्या के बाद बलुआ स्थित उनके पैतृक घर तक उनके शव को ले जाने के क्रम में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर लोगों को अंतिम दर्शन हेतु शव को रखा गया था। प्रतिमा लगाने की मांग तभी से की जाती रही है। कटिहार डीआरएम के द्वारा कई बार इसके लिए आश्वासन भी दिया जा चुका है। लेकिन बिना प्रतिमा के पड़ा खाली स्तंभ आश्वासनों की पोल खोल रहा है। यहां तस्वीर रखकर माल्यार्पण किया जाता है।

0 comments:

Post a Comment