अररिया : नगर परिषद अररिया में सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक की गयी। बैठक में सर्व सम्मति से संविदा पर बहाल सभी सफाई कर्मियों को हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सात अन्य विकास के सात प्रस्तावों पर समिति सदस्यों ने अपनी मुहर लगायी है। पारित प्रस्तावों में 12वीं एवं 13वीं वित्त आयोग की राशि से रैन बसेरा एवं वार्डो में रोशनी की व्यवस्था तथा बसेरा एवं वार्डो में रोशनी की व्यवस्था तथा नप पर बकाये बिजली बिल का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। वहीं पारित प्रस्ताव में यह भी निर्णय लिया गया है कि संविदा पर बहाल सभी सफाई कर्मियों को जनवरी माह तक कार्य कराने के बाद उन्हें हटा दिया जाय। इसके बाद 14 से 15 जनवरी के बीच ही व्यापक प्रचार प्रसार के बाद नये ढंग से बहाली की प्रक्रिया संपन्न करने का निर्णय लिया गया है।
एक अन्य प्रस्ताव में सामान्य कोष से राशि की उपलब्धता के अनुसार सभी वार्डो में सामान्य ठप से सरकारी स्थलों पर चापाकल लगाने का निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अफसाना प्रवीण ने की। मौके पर उप मुख्य पार्षद पारस भगत, कार्यपालक राकेश कुमार झा, रेशम लाल पासवान, अजीम अख्तर, जसीना खातुन आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment