Friday, January 6, 2012

ड्राइव स्लोअर लाइव लांगर..के साथ मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

बथनाहा (अररिया) : सैफ्टी इज बेटर दैन इन्श्योरेंश..ड्राइव स्लोअर लाइव लांगर..आदि नारों के साथ जीपीटी एवं यूनीहार्न नामक कंपनी ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया। कार्यक्रम के तहत कंपनी के प्रतिनिधियों ने लोगों को एनएच पर सुरक्षित यातायात की जानकारी दी। मौके पर जीपीटी के डीजीएम माधव प्रसाद ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देश पर 01 जनवरी से 07 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया है। डीजीएम श्री प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के तहत एनएच फोर लेन पर लोगों को सुरक्षित यातायात के विषय में जानकारी देना एवं जागरूक बनाना है। श्री प्रसाद ने बताया कि इसके लिए हमारी कंपनी यूनीहार्न के साथ मिलकर अररिया टाल प्लाजा से जोगबनी तक विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सुरक्षित यातायात के नियमों को दर्शाता करीब दर्जन भर बैनर लगाए हैं। ताकि लोगों का एनएच एवं फोर लेन पर अधिक से अधिक यातायात के नियमों का पालन कर सके। मौके पर यूनीहार्न के टीम लीडर प्रशांत कुमार, एनएसएआई के शमीम अहमद, अशोक कु. झा एवं जीपीटी के ई.एस हलघर मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment