Wednesday, January 4, 2012

एसएसबी ने पकड़ी तस्करी को जा रही 41 मवेशी


बथनाहा (अररिया) : मंगलवार की देर रात एसएसबी 24वीं वाहिनी के फुलकाहा मंडली मुख्यालय स्थित सी कंपनी के जवानों ने तस्करी कर नेपाल ले जा रहे 41 मवेशी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि मवेशी ले जा रहे अन्य लोग एसएसबी जवानों को देख भाग निकले, जब्त सभी मवेशी भैंस है। जिसका अनुमानित कीमत 3 लाख रुपया आंका जा रहा है।
इस बाबत फुलकाहा के कंपनी कमांडर अजय सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए सभी मवेशी को तस्कर 6-7 मवेशी को अलग-अलग टुकड़ी में लेकर अलग-अलग स्थानों से नेपाल ले जा रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर हमारे जवानों द्वारा चिन्हित प्वाइंटों पर गुप्त रूप से छुपकर उनका इंतजार किया जाने लगा, फिर देर रात जैसे हीं तस्कर मवेशी के साथ बार्डर क्रास करने लगे उन्हें दबोच लिया गया। किंतु अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भाग निकले। हमारे जवानों ने रामचन्द्र यादव नामक एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पकड़े गए सभी मवेशी को कस्टम को हैण्ड ओवर करने की तैयारी की जा रही है।
इधर बथनाहा स्थित बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने कहा कि पहले मवेशी नेपाल से तस्करी होकर भारत आता था। जिसे तस्कर सुनियोजित ढंग से बंगला देश भेजा करते थे। मगर हाल के दिनों में पड़ोसी मुल्क नेपाल के सुनसरी जिला में दो-दो स्लाउटर हाउस (मवेशी कत्लगाह गृह) के खुल जाने से अब हवा उल्टी बहने लगी है। जिस कारण मवेशी की तस्करी अब भारत से नेपाल को होने लगा है। मगर हमारे जवान सीमा पर मुस्तैद है और समय-समय पर तस्करी हेतु ले जाय जाने वाले मवेशी को पकड़ा जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment