अररिया, : गुरुवार को समाहरणालय में डीएम जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। कोई इंदिरा आवास की मांग को ले पहुंचा था तो किसी ने इंदिरा आवास राशि हड़पने की शिकायत की। भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत वार्ड नं. 9 के दर्जनों महादलित समुदाय के लोग पहुंचकर वहां पूर्व से चल रहे नवसृजित विद्यालय के भवन निर्माण की मांग की। डीएम एम. सरवणन ने इस मामले को डीईओ को प्रेषित कर दिया। वहीं लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नसीमुर्रहमान ने डीएम जनता दरबार में पहुंचकर एनएच सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा चेक देने में कर्मियों द्वारा आनाकानी करने की शिकायत की। डीएम ने फौरन डीएलओ कार्यालय के प्रधान सहायक को चेक देने का निर्देश दिया। जबकि हसनपुर रानीगंज की उर्मिला देवी ने अपने दान-पत्र जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया गया। नरपतगंज प्रखंड के भोड़हर निवासी वृद्ध अनंत साह की समस्या यह थी कि उनका नाम एपलीएल में रहने के कारण उन्हें वृद्धा पेंशन का लाभ नही मिल रहा है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास भी मौजूद थे।
Thursday, January 5, 2012
वृद्धा पेंशन से लेकर स्कूल भवन निर्माण मामले पहुंचे जनता दरबार
अररिया, : गुरुवार को समाहरणालय में डीएम जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। कोई इंदिरा आवास की मांग को ले पहुंचा था तो किसी ने इंदिरा आवास राशि हड़पने की शिकायत की। भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत वार्ड नं. 9 के दर्जनों महादलित समुदाय के लोग पहुंचकर वहां पूर्व से चल रहे नवसृजित विद्यालय के भवन निर्माण की मांग की। डीएम एम. सरवणन ने इस मामले को डीईओ को प्रेषित कर दिया। वहीं लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नसीमुर्रहमान ने डीएम जनता दरबार में पहुंचकर एनएच सड़क निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा चेक देने में कर्मियों द्वारा आनाकानी करने की शिकायत की। डीएम ने फौरन डीएलओ कार्यालय के प्रधान सहायक को चेक देने का निर्देश दिया। जबकि हसनपुर रानीगंज की उर्मिला देवी ने अपने दान-पत्र जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया गया। नरपतगंज प्रखंड के भोड़हर निवासी वृद्ध अनंत साह की समस्या यह थी कि उनका नाम एपलीएल में रहने के कारण उन्हें वृद्धा पेंशन का लाभ नही मिल रहा है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment