Tuesday, January 3, 2012

टास्क फोर्स ने की खाद्यान्न अनुपलब्धता की समीक्षा

अररिया : सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित अनुमंडलीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में खाद्यान्न की अनुपलब्धता पर विस्तृत समीक्षा की गई। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों ने क्षेत्र में डीलरों द्वारा किए जा रहे शिकायतों के बारे में बताया गया। कुल मिलाकर बैठक में खाद्यान्न की अनुपलब्धता से त्राहिमाम की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर हरे एसडीओ डा. विनोद कुमार ने एफसीआई के मैनेजर को शीघ्र ही अनाज उठाव कर एफसीआई को वितरित करने का निर्देश दिया। डा. कुमार ने साफ कहा कि गरीबों का अनाज हर हाल में गरीबों तक पहुंचे, यही प्रशासन की मंशा है। एसडीओ ने कहा कि एफसीआई व एसफीसी आपसी समन्वय बनाकर अनाज का उठाव सुचारू रूप से करें। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में खाद्यान्न का उठाव बंद न हो। मौके पर एडीएसओ तासीरउद्दीन, एमओ बजरंगी चौधरी, हारूण रशीद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment