अररिया : धान अधिप्राप्ति में कोताही बरतने वाले संबंधित पदाधिकारी निलंबित हो सकते हैं। गोपालगंज एवं पटना में धान अधिप्राप्ति कार्य में रुचि नही लेने पर एसएफसी के जिला खाद्य प्रबंधक निलंबित हो चुके हैं। इस कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाएं वरना पूर्णिया में मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट किया जायेगा। यह सख्ती भरा निर्देश जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित धान अधिप्राप्ति की बैठक में अधिकारियों को दिया। बैठक में डीएम ने इस कार्य में शिथिलता बरतने एवं रुचि नही लेने के मामले में एसएफसी के सहायक जिला खाद्य प्रबंधक आरबी प्रसाद व डीसीओ संजय कुमार मंडल को कड़ी फटकार लगाई। पैक्सों को अब तक चेक बुक नहीं देने पर श्री सरवणन ने डीसीओ को चेताते हुए 24 घंटे के भीतर 103 पैक्सों को चेक बुक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने डीसीओ को निर्देश दिया कि कापरेटिव बैंक से मिलकर 50 हजार की राशि सभी 103 पैक्सों को दिलवाये ताकि तत्काल किसानों को भुगतान किया जा सके। वहीं एसएफसी के जिला प्रबंधक ने बताया कि कुर्साकांटा व फारबिसगंज में धान क्रय कार्य शुरू नहीं किया गया है। डीएम ने 24 घंटे के भीतर धान क्रय करने का निर्देश दिया। बैठक में गोदामों की कमी की बात सामने आने पर डीएम श्री सरवणन ने कहा कि बहाना बाजी नही चलेगी। डीएम ने सभी डिप्टी कलेक्टरों व पर्यवेक्षीय पदाधिकारी सह बीएओ को हर हाल में प्रखंड मुख्यालय में गोदाम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने एसएफसी को 10800 मिट्रीक धान क्रय करने का लक्ष्य है, जिसे हर हाल में 31 जनवरी तक पूर्ण करें। बैठक में मीलर्स के मीलींग शुल्क बढ़ोत्तरी पर भी चर्चा हुई। मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, वरीय उप समाहर्ता विजय कुमार झा, आरके झा, बी प्रकाश, भीसी यादव, आर चौहान, डीएओ नईम अशरफ आदि मौजूद थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/
0 comments:
Post a Comment