अररिया : राज्य के परिवहन आयुक्त राहुल सिंह ने शुक्रवार को अररिया पहुंचकर परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिवहन आयुक्त ने लाईसेंस के लिए खड़े लोगों से पूछताछ भी की। श्री सिंह ने कार्यालय जाकर लाईसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया जानी और आरटीपीएस एक्ट के तहत दी जा रही सेवा की समीक्षा भी की। डीटीओ कार्यालय में लगी भीड़ देख परिवहन आयुक्त ने डीटीओ की खिंचाई करते हुए व्यवस्था में शीघ्र सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने दो कंप्यूटर सेट काउंटर एवं दो कैमरा काउंटर शीघ्र लगाकर दो और काउंटर चालू कराने का निर्देश भी मौके पर डीटीओ को दिया। श्री सिंह ने डीटीओ को पूर्णिया जाकर सिस्टम की जानकारी प्राप्त करने की सलाह भी दी। उन्होंने आरटीपीएस सेवा के तहत पेंडिंग आवेदनों को नेट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। परिवहन आयुक्त ने प्रपत्र 24, प्रपत्र न. में डाटा तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने टैक्स भुगतान नहीं करने वाले डिफाल्टरों की सूची शीघ्र तैयार कर उन्हें टैक्स भुगतान करने के लिए नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। श्री सिंह ने डीटीओ कार्यालय कर्मियों से रोजना निर्गत होने वाले लाइसेंस तथा एमवीआई से वाहनों के फिटनेस जांच संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। मौके पर डीएम एम. सरवणन, डीटीओ सदनलाल जमादार, एसडीओ डा. विनोद कुमार, एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी रविन्द्र राम, मोटर वाहन निरीक्षक रंजीत पासवान आदि मौजूद थे।
बाक्स के लिए
डीटीओ कार्यालय के लिए भूमि का प्रस्ताव भेजें-सिंह
अररिया, संसू: परिवहन आयुक्त राहुल सिंह जब शुक्रवार को डीटीओ कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय की संकीर्ण जगह देख बिफर उठे। मौके पर ही जिला परिवहन पदाधिकारी सदनलाल जमादार ने कार्यालय भवन की बात उठाई। इस विषय पर परिवहन आयुक्त श्री सिंह ने डीटीओ को डीएम के माध्यम से कार्यालय निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। श्री सिंह ने कहा कि डीटीओ कार्यालय के लिए तीस से 35 डिसमिल जमीन चाहिए। उन्होंने समाहरणालय परिसर या आस-पास में ही कार्यालय निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा।
0 comments:
Post a Comment