Friday, January 6, 2012

विकास राशि खर्च नहीं किए जाने पर प्रधान सचिव ने जतायी नाराजगी

अररिया : रोगी कल्याण समिति के खाते में लाखों रूपये जमा रहने के बावजूद उसे अस्पताल के विकास में खर्च नहीं किये जाने पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि सरकार पैसे विकास के लिए देती है बैंकों में रखने के लिए नहीं। प्रधान सचिव श्री सिन्हा शुक्रवार को अररिया सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। पूर्णिया में सीएम की सेवा यात्रा में शामिल होने के पश्चात प्रधान सचिव शुक्रवार को दोपहर बाद सदर अस्पताल पहुंचे। श्री सिन्हा के अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही अस्पताल परिसर की पूर्ण साफ-सफाई कर दी गयी थी बावजूद सचिव ने सफाई व्यवस्था में और सुधार की नसीहत दी। श्री सिंहा ने गहन चिकित्सा कक्ष, महिला व पुरुष वार्ड, इमरजेंसी कक्ष, प्रसव कक्ष, जननी सुरक्षा भुगतान काउंटर आदि का भी अवलोकन किया। ठंड के मौसम में भी अस्पताल में मरीजों के बीच कंबल वितरित नहीं होने पर उन्होंने फौरन डीपीएम को कंबल देने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव ने ओपीडी के नये भवन पर डीएचएस कार्यालय चलने पर भी नाराजगी जतायी तथा शीघ्र ही उक्त बिल्डींग में ओपीडी चालू कराने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने अस्पताल में ही बंद कमरे में डीएम, आरडीडी, सीएस व डीपीएम के साथ आधे घंटे तक बैठक कर कई दिशा-निर्देश भी दिए। प्रधान सचिव ने बताया कि अररिया जैसे सुदूर जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छी सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि यहां और चिकित्सक दिये जायेंगे। लेकिन महिला चिकित्सक के पदस्थापन के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया। श्री सिन्हा ने अस्पताल निरीक्षण क्रम में मरीजों से भी साफ-सफाई में सहयोग की अपील की। निरीक्षण के समय डीएम एम. सरवणन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डा. हुस्नआरा, डीएचएस डीपीएम रेहान अशरफ, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास आनंद, डा. शरद कुमार, डा. एसके सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment