Tuesday, January 3, 2012

बलुआ कलियागंज के मुखिया के जाति प्रमाणपत्र की होगी जांच

अररिया : जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर पंचायत चुनाव जीतने का मामला धीरे-धीरे प्रकाश में आने लगा है। पलासी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बलुआ कलियागंज के मुखिया मजेबुल रहमान पर भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ आरक्षण का लाभ लेने का आरोप लगा है। पंचायत के ही मुखिया प्रत्याशी रहे साकिर आलम ने मुखिया मजेबुल रहमान के निर्वाचन को रद्द करने की गुहार राज्य निर्वाचन आयोग से लगाई है। इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। आयोग के उपसचिव राजीव राठौर द्वारा प्रेषित पत्र में आयोग के वाद संख्या 133/11 के आलोक में मजेबुल रहमान के जाति प्रमाण पत्र का जांच कर सत्यापन का निर्देश दिया गया है। साथ ही पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि जांच में मुखिया का जाति प्रमाण पत्र गलत पाया जाता है, तो उसे रद्द कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने में सहयोग करने वाले कर्मी, निर्गत करने वाले अधिकारी तथा लाभ लेने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाए। पत्र के क्रमांक तीन पर उप सचिव ने कहा है कि जांच में पाया जाता है कि जाति प्रमाण पत्र सही तथ्यों पर निर्गत नहीं किया गया है, एवं इस गलती में किसी कर्मचारी या पदाधिकारी की संलिप्तता है तो उनकी पहचान कर उन पर अनुशासनिक कार्रवाई आरंभ की जाए। आयोग ने वाद सं. 133/11 की सुनवाई की तिथि 20 जनवरी को निर्धारित किया है। आयोग ने डीएम को उक्त सारे निर्देशों का पालन 20 जनवरी से पूर्व कराते हुए आयोग को सूचित करने का निर्देश दिया है।

0 comments:

Post a Comment