
जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को खेले गये विशाल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एलेवन स्टार दालकोला बंगाल की टीम ने भदरपुर नेपाल की टीम को 4-0 से हराकर इनामी ट्राफी जीत ली। जोकीहाट विधायक सरफराज आलम व एसडीपीओ मो. कासिम ने विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी प्रदान किया। दालकोला की टीम खेल के शुरूआत से ही विपक्षी टीम पर दबदबा बनाये रखा। मध्यांतर से पहले ही चार गोल दाग कर विरोधी टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
0 comments:
Post a Comment