Wednesday, January 4, 2012

कम्प्यूटर शिक्षा आज की आवश्यकता: एकेसी


जोगबनी(अररिया) : सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती है, क्योंकि सीखने में कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है। इसलिए सीखने का प्रयास अंतिम क्षण तक जारी रखनी चाहिए।
यह बातें एमएसएमई विकास संस्थान मुजफ्फरपुर द्वारा जोगबनी में कौशल विकास कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह ने कही। कार्यक्रम का आयोजन नेता चौक स्थित लक्ष्य कम्प्यूटर इंफार्मेशन सेंटर में बुधवार को किया गया था। मौके पर सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा आज की आवश्यकता है। सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य करने की व्यवस्था की जा रही है। तकनीकी के क्षेत्र में यह शिक्षा एक बड़ी क्रांति का संचार है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता के साथ-साथ रोजगारोन्मुख विकसित समाज की स्थापना करता है। मौके पर एमएसएमई विकास संस्थान के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर केदार प्रसाद सिंह ने संस्थान के उद्देश्यों व कार्यक्रम को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था जोगबनी मानव विकास सेवा संस्थान के सक्रियता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कम्प्यूटर प्रशिक्षण का भी शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति के लिए चलाया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार की दिशा में प्रयास कर आर्थिक स्थिति को सुधार कर सके। मौके पर जोगबनी मानव विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीएस पांडेय, कमल पासवान, लक्ष्य इंफोमेशनल सेंटर के डायरेक्टर पीके साह, वार्ड पार्षद हसन अंसारी उर्फ नन्हें, मिथिलेश राय सहित 50 से अधिक महिला पुरूष उपस्थित थे।
News Source in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

0 comments:

Post a Comment