फारबिसगंज(अररिया) : नेपाली बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ तीन युवकों को पकड़े जाने के मामले में फारबिसगंज थाना में तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ कांड संख्या 03/12 दर्ज किया गया है। जबकि पकड़े गये आरोपी युवकों संजय कुमार यादव, धीरज कुमार साह तथा रामकुमार यादव को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। तीनों युवकों पर धारा 420 आईपीसी 66 सी, 66 बी आफ द इन्फार्मेशन टेक्नालाजी (एमेंडमेंड एस 2008) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन युवकों को समता भवन रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के नवनिर्मित भवन के एटीएम सेंटर से 27 नेपाली तथा भारतीय एटीएम काडों तथा निकासी के 70 हजार रूपया के साथ पुलिस ने दबोचा था। इसमें संजय कुमार यादव के पास से एसबीआई विराटनगर नेपाल बैंक के दस वीजा कार्ड, बैंक आफ बड़ौदा फारबिसगंज शाखा का एक वीजा कार्ड, धीरज कुमार के पास से एसबीआई विराटनगर के आठ वीजा कार्डद्व आइएनजी दिल्ली का एक कार्ड तथा रामकुमार के पास से एसबीआई विराटनगर के छह वीजा कार्ड एवं यूको बैंक जोगबनी शाखा के एक कार्ड सहित 500 रूपये के नोट का 70 हजार रूपया बरामद किया गया था। ये सभी वीजा एटीएम कार्ड विभिन्न लोगों के नाम का है जिससे भारतीय क्षेत्र के बैंकों से बड़ी मात्रा में भारतीय नोट निकाला जा रहा था। जांच का बिंदू वीजा कार्डधारकों के बैंकों से भी जुड़ गया है। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि मामले की जांच में नेपाल पुलिस से भी मदद ली जायेगी। जबकि स्थानीय बैंक के कर्मी तथा एटीएम सेंटर के गार्ड भी जांच के दायरे में हैं। कमीशनखोरी और कथित जाली नोट के इस बड़े अवैध कारोबार में गार्ड तथा कर्मी की मिलीभगत की भी बात पुलिस द्वारा बतायी जा रही है।
0 comments:
Post a Comment