Wednesday, January 4, 2012

स्कूलों को 31 जनवरी तक राशि खर्च करने का निर्देश

फारबिसगंज (अररिया) : जिले के सभी उच्च विद्यालय को विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध करायी गई राशि आगामी 31 जनवरी तक पूरी तरह खर्च कर लेने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके साथ हीं केन्द्र की डीसीएफ योजना को लेकर भी विद्यालयों से रिपोर्ट मांगी गई है। बुधवार को फारबिसगंज के प्लस 2 ली अकादमी उच्च विद्यालय परिसर में प्राचार्य की जिला स्तरीय बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार ने समीक्षा के दौरान उक्त आदेश दिये। बालक-बालिकाओं के शेष बचे साइकिल राशि को प्रत्येक विद्यालयों को तीन दिनों के भीतर वितरण करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ बसंत कुमार ने कहा कि 80 प्रतिशत साइकिल राशि बांट दी गई है। राशि नही बांटने वाले प्राचार्यो की जमकर क्लास लेते हुए सख्त हिदायत दी गई है। जबकि छात्र-छात्राओं के परिभ्रमण हेतु प्रत्येक उच्च विद्यालयों को पांच-पांच हजार रुपया आवंटित किया गया जिसे इसी माह में खर्च करना है। बैठक में साइकिल योजना सहित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान विद्यालय विकास अनुदान जिससे खेल-कूद, फर्निचर, प्रयोगशाला आदि की राशि को खर्च करने, डीसी एफ योजना आदि की समीक्षा की गई है। जिला मुख्यालय से बाहर पहली बार इस जिला स्तरीय बैठक को ली अकादमी में किया गया है। डीपीओ ने कहा कि ली अकादमी की बेहतर व्यवस्था तथा विकास से अवगत कराने के उद्देश्य से भी यह बैठक इस विद्यालय में की गई है। बैठक में डीएसई कार्यालय कर्मी अशोक झा, ली अकादमी के प्राचार्य शिवनारायण दास, मनोज कुमार मेहता, जिला स्कूल के मिथिलेश प्रसाद, गोयल स्कूल की गीता देवी, अररिया के मो. कादिर, अमीनुद्दीन सहित बड़ी संख्या में विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment