Friday, January 6, 2012

सामाजिक अंकेक्षण के बाद आरएस में जन सुनवाई


अररिया : जन जागरण शक्ति संगठन द्वारा नगर परिषद अररिया अंतर्गत वार्ड न. 01 से वार्ड नं. 06 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सामाजिक अंकेक्षण करने के बाद शुक्रवार को महात्मा गांधी स्मारक उवि आरएस में जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में प्रशासनिक पदाधिकारी, डाककर्मी, संगठन कार्यकर्ता एवं वार्ड एक से वार्ड छह तक के नागरिक मौजूद थे। संगठन की ओर से 28 दिसंबर से 05 जनवरी तक किये गये अंकेक्षण की रिपोर्ट शुक्रवार को जारी किया गया। रिपोर्ट के अनुसार मरे हुए पेंशन भोगियों का पेंशन भुगतान डाक विभाग एवं नप के जनप्रतिनिधि व उनके रिश्तेदारों की मिलीभगत से हुआ। संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक नप द्वारा डाक विभाग के सहयोग से वार्ड एक से छह तक में कुल 1128 पेंशनधारियों की सूची उपलब्ध कराई गई। अंकेक्षण की प्रक्रिया में लोगों की समस्याएं और पेंशन योजना से संबंधित कई अनियमितताएं सामने आई। जन सुनवाई में संगठन सदस्यों ने बताया कि पेंशन योजनाओं से संबंधित सूचना किसी भी दृष्टिकोण से व्यवस्थित नही है। संगठन ने रिपोर्ट में 2011-12 में लेजर इंट्री नहीं करने के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित कर विभागीय कार्रवाई करने, उस दौरान के डाक निरीक्षक से स्पष्टीकरण पूछे जाने, बिचौलिए के रूप में सामने आए मिड्ल मैन पर कानूनी कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है।
जनजागरण शक्ति संगठन द्वारा जनसुनवाई में जो समरी रिपोर्ट जारी किया गया उसके अनुसार कुछ लोग डाकघर के कर्मी नहीं होने के बावजूद खाता खुलवाने में अहम भूमिका निभाई। रिपोर्ट के अनुसार बिचौलिए के रूप में वार्ड नं. 5 के वार्ड पार्षद तेतर पासवान के पुत्र दिलीप पासवान, नप चेयरमेन के रिश्तेदार रहमान, वार्ड न. 3 के वार्ड पार्षद पति दिनेश गुप्ता, टैक्स कलेक्टर श्याम दास एवं डाक कर्मी बालदेव साह के नाम सामने आये हैं। शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान वहां की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। मौके पर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद नप के नगर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा, डाक निरीक्षक अरविंद कुमार, डा. एसआर झा, संगठन से कामायनी स्वामी, आशीष रंजन, चंदन निराला, रंजीत पासवान, मेघा बहल, दीपरतन, राम विनय, रजत यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

0 comments:

Post a Comment