Thursday, January 5, 2012

न पेयजल न शौचालय, चल रहे ऐसे सात दर्जन विद्यालय

अररिया : शिक्षा के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर करोड़ों खर्च के दावों का सच जानना हो तो आइये पलासी। यहां के दर्जनों विद्यालय में अभी भी न तो पेयजल की सुविधा मिल पायी है और न ही शौचालय की व्यवस्था की जा सकी है। यहा सुप्रीम कोर्ट की सख्ती का भी असर देखने को नहीं मिलता है। पूरे जिले में कमोबेश यही स्थिति है। बात अगर सिर्फ पलासी प्रखंड की करें तो यहां कुल 175 प्राथमिक, नवसृजित, मध्य तथा उमवि विद्यालय हैं। परंतु मात्र 81 विद्यालयों में ही शौचालय है। जबकि प्रखंड के 94 स्कूलों में आज भी शौचालय नहीं है। इस संबंध में पलासी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा है। जबकि प्रखंड के 175 स्कूलों में कुल 54 हजार 476 छात्र नामांकित हैं। जबकि 877 शिक्षक यहां कार्यरत हैं और 175 स्कूलों में 907 वर्ग कक्ष हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार प्रखंड के 38 स्कूलों में पेयजल की सुविधा भी नदारद है। अब इस रिपोर्ट पर यह सवाल उठता है कि सर्वशिक्षा अभियान द्वारा करोड़ों की राशि आखिर कहां खर्च की गई है?

0 comments:

Post a Comment