नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अचरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सौजन्य से मंगलवार को तीन दिवसीय श्री रामचरित मानस एवं गीता विवेचना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच जागेश्वर विराजी ने दीप प्रज्वलित कर किया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आसुतोष जी महाराज के शिष्यों ने अपनी वाणी से धर्म के बारे में बताया। महाराज जी की शिष्या सुश्री महामाया भारती ने अपने प्रवचन से लोगों को धर्म के प्रति जागरूक होने को कहा साथ ही उन्होंने कहा मानव का तन दुर्लभ एवं क्षणभंगुर है। मानव जन्म ही एक ऐसा जन्म है। जिसमें मनुष्य गुरु के सानिध्य में रहकर मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है।
शिष्या सुश्री पूनम भारती ने इस बात को प्रमाणित करते है ईश्वर की प्राप्ति यह मानव तन ही कर सकता है जिस पर सतगुरु की पूर्ण कृपा हो। इस संतसंग प्रवचन को सुनने दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे है। इस आयोजन के आयोजन के आयोजन कर्ता राजेन्द विराजी, जागेश्वर मेहता, परमेश्वर खैड़वाड़, घनश्याम राम आदि शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment