Thursday, January 5, 2012

.. और जब डीएम का ड्राइवर पहुंचा जनता दरबार

अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन के समक्ष गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम का सरकारी ड्राइवर राजेन्द्र पासवान अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। राजेन्द्र जनता दरबार में आने के लिए उसने एक दिन की छुट्टी ली थी। ड्राइवर ने डीएम के समक्ष एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपा। जिसमें श्री पासवान ने बसंतपुर मौजा अंतर्गत थाना नं. 206 के खाता 2438 व खेसरा 9788, 9789 की जमीन का लगान रसीद वर्ष 2000 के बाद नहीं काटा जा रहा है। आवेदन में यह भी स्पष्ट किया है कि यह जमीन उन्होंने चतुभुर्ज सिंह से 1973 में खरीदी और 1975 से वर्ष 2000 तक लगान रसीद कटा। डीएम के समक्ष ड्राइवर श्री पासवान ने कुछ कागजात भी दिखाए तथा कहा कि सर तत्कालीन एक डीएम के आदेश पर रसीद कट रहा था। जबकि पूर्व के डीएम द्वारा 2005 में सीओ अररिया से इस मामले का जांच कराया गया था। सीओ ने इस जमीन को बिहार सरकार खास खाता में दर्ज है। रिपोर्ट में यह भी दर्ज है कि तत्कालीन समाहर्ता से अनुमति के बाद ही यह जमीन हस्तानांतरण किया गया है। डीएम एम. सरवणन ने साफ तौर पर इंकार करते हुए ड्राइवर को बैरंग लौटा दिया। डीएम ने कहा कि इस जमीन का रसीद नही कट सकता है, अगर जांच कराई जायेगी तो आदेश देने वाले तत्कालीन डीएम पर भी कार्रवाई हो सकती है। इधर ड्राइवर राजेन्द्र पासवान ने कहा कि उक्त जमीन के और भू-भाग पर बसे लोगों का लगान रसीद कट रहा है, क्योंकि वे लोग पैसे वाले हैं।

0 comments:

Post a Comment