अररिया : पटाखों की गूंज, ईश वंदना, गीत संगीत व पिकनिक के साथ अररिया के लोगों ने नए साल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बारिश की बूंदों ने माहौल में ठंड जरूर ला दी, लेकिन युवाओं का उत्साह हर बाधा से पार जाता दिखाई दिया।
हर ओर नए साल की मस्ती व गाते झूमते युवा, ऐसा प्रतीत हुआ कि जो बीत गया उसे भुला दें और नए साल में निश्चय ही कुछ नया कर दिखाएं। नव वर्ष 2012 के मौके पर जिले भर में पिकनिक व वनभोज की धूम मची रही।
परमान नदी तट, अररिया कालेज ग्राउंड, कुसियारगांव जंगल, हड़ियाबाड़ा जंगल सहित नहर तट व निकट के कई अन्य स्थानों पर पिकनिक आयोजन के साथ युवाओं का दल नए साल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करता नजर आया।
एपीएस के नए कैंपस के निकट नव वर्ष पर पिकनिक में लगे छात्र व छात्राओं के दल ने बताया कि यह दिन उनकी स्मृति में खास रहेगा, क्योंकि अब वे स्कूल से कालेज में चले जायेंगे और बचपन पीछे छूट जायेगा। इसीलिए इस दिन के हर लमहे को पूरी मस्ती के साथ गुजार लेना चाहते हैं।
परमान तट पर शहर के कोलाहल से दूर युवाओं के कई दल पिकनिक मनाने में मस्त नजर आये।
नये साल के स्वागत को ले ग्रामीण इलाकों में भी धूम मची रही।
0 comments:
Post a Comment