फारबिसगंज(अररिया) प्र: फारबिसगंज गुरुद्वारा में शनिवार को सिखों ने अपने 10 वें गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज का 313 वां जयंती समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया। इस अवसर पर गुरुद्वारा को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया था।
वहीं जयंती के उपलक्ष्य में विगत गुरुवार को आरंभ गुरुग्रंथ साहब के अखंड पाठ का ज्ञानी कमल सिंह द्वारा समापन के उपरांत अरदास का आयोजन हुआ। इस बीच गुरुद्वारा में शबद कीर्तन और भजन गीत का दौर लगातार जारी रहा। गुरु गोविंद सिंह जी के जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा में बड़ी संख्या में उपस्थित सिख एवं अन्य समुदाय के श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण तथा पारंपरिक अटूट लंगर का आयोजन भी किया गया। उपस्थित लोगों में फारबिसगंज सहित बथनाहा और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के इटहरी और विराटनगर के श्रद्धालु गण भी शामिल थे।
जयंती समारोह के सफल आयोजन में पृथ्वीपाल सिंह, हरि सिंह, गुरूमेल सिंह, कार्क सिंह, रौनक सिंह, सिफत सिंह, गुरुवचन सिंह, जगदीश सिंह आदि ने महत्वूपर्ण योगदान किया।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार हलहलिया स्थित गुरुद्वारा में गुरू गोविंद सिंह की जयंती शनिवार को मनायी गयी। इसकी जानकारी देते हुए ज्ञानी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में जनवरी में गुरु पर्व प्रकाशोत्सव के रूप में मनायी जायेगी। इसके लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है।
0 comments:
Post a Comment