फारबिसगंज (अररिया) : आगामी 19 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में निकाले जाने वाली सीमा सुरक्षा चेतना यात्रा की सफलता को लेकर समायोजन समिति सह संरक्षक मंडल की बैठक स्थानीय सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित की गयी। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रविरोधी तत्वों के विरुद्ध जागृत करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है। बैठक में समिति का गठन मंच के प्रदेश मंत्री घनश्याम जी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें आयोजन समिति का प्रमुख ध्रुव कुमार दास को, अधिकारी व्यवस्था दीपक कुमार भारती, मंच प्रमुख विजय कुमार झा, दिवस प्रमुख दिलीप कुमार राय, ध्वनि विस्ताकरण एवं साज सज्जा प्रमुख गंगा साह, प्रेस प्रमुख प्रो. आनंद देव, कोष प्रमुख विजय साह, प्रचार-प्रसार प्रमुख गिरानंद भगत, उपेन्द्र मंडल, प्रदीप साह एवं भगवान देव सोनू, कार्यालय सहायक बनाये गये। वही संरक्षक मंडल के लिए डा. एनएल दास, प्रफुल दास, राम कुमार केशरी, सीताराम जयसवाल, प्रवीण कुमार, संतोष गोयल, डा. कर्नल अजित दत्ता, सच्चिदानंद मेहता को मनोनीत किया गया है। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से भानु राय, सुमन कुमार मिश्रा, दुर्गानंद झा, भगवान प्रसाद देव, दिलीप राय, प्रदीप साह आदि लोग उपस्थित थे।
Sunday, April 8, 2012
सीमा सुरक्षा चेतना यात्रा की सफलता को ले बैठक
फारबिसगंज (अररिया) : आगामी 19 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में निकाले जाने वाली सीमा सुरक्षा चेतना यात्रा की सफलता को लेकर समायोजन समिति सह संरक्षक मंडल की बैठक स्थानीय सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित की गयी। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को राष्ट्रविरोधी तत्वों के विरुद्ध जागृत करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है। बैठक में समिति का गठन मंच के प्रदेश मंत्री घनश्याम जी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें आयोजन समिति का प्रमुख ध्रुव कुमार दास को, अधिकारी व्यवस्था दीपक कुमार भारती, मंच प्रमुख विजय कुमार झा, दिवस प्रमुख दिलीप कुमार राय, ध्वनि विस्ताकरण एवं साज सज्जा प्रमुख गंगा साह, प्रेस प्रमुख प्रो. आनंद देव, कोष प्रमुख विजय साह, प्रचार-प्रसार प्रमुख गिरानंद भगत, उपेन्द्र मंडल, प्रदीप साह एवं भगवान देव सोनू, कार्यालय सहायक बनाये गये। वही संरक्षक मंडल के लिए डा. एनएल दास, प्रफुल दास, राम कुमार केशरी, सीताराम जयसवाल, प्रवीण कुमार, संतोष गोयल, डा. कर्नल अजित दत्ता, सच्चिदानंद मेहता को मनोनीत किया गया है। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से भानु राय, सुमन कुमार मिश्रा, दुर्गानंद झा, भगवान प्रसाद देव, दिलीप राय, प्रदीप साह आदि लोग उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment