Sunday, January 1, 2012

कानून की धज्जी उड़ा रहे खाद विक्रेता

बथनाहा (अररिया) : सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित खाद दुकानदारों द्वारा नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है। ग्रामीणों के हिस्से का खाद तस्करी द्वारा नेपाल जा रहा है तथा विक्रेता मूल्य तालिका नहीं टांग रहे। गौरतलब है कि एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह ने तीन-चार माह पूर्व सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित खाद विक्रेताओं को स्टाक एवं मूल्य तालिका दुकान के आगे टांगने की सख्त हिदायत दी थी। मगर इस निर्देश की परवाह एक भी दुकानदार द्वारा नहीं किया जा रहा हैे। वहीं ग्रामीण किसानों का कहना है कि उनलोगों से निर्धारित मूल्य प्रति बोरा 50 से 100 रुपया अधिक खाद की कीमत वसूला जाता है। वहीं ग्रामीणों के हिस्से का खाद तस्करी द्वारा पथरदेवा, फुलकाहा, घुरना आदि बाजारों से प्रति दिन नेपाल की ओर भेजा जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment