Wednesday, August 3, 2011

कालाबाजारी के लिए छुपा कर रखे गए 1280 लीटर केरोसीन बरामद


फारबिसगंज (अररिया), : प्रखंड के मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित एनएच 57 फारबिसगंज-जोगबनी सड़क के दोनों तरफ झाड़ियों में छुपा कर रखे गये कालाबाजारी के करीब 1280 लीटर किरासन तेल के ड्रम पुलिस ने रविवार को बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज थाना की पुलिस ने छापामारी कर किरासन तेल से भरा पांच ड्रम तथा पांच गैलन बरामद किया है। जबकि एक खाली ड्रम भी बरामद किया गया है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मटियारी में सड़क किनारे भारी मात्रा में किरासन तेल भरे ड्रम छुपाकर रखे गये हैं। इसके बाद तुरंत फारबिसगंज थाना के पीएसआई बीआर पंडित एवं सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया। पुलिस की टीम जब उक्त स्थल पर पहुंची तो वहां काफी मात्रा में तेल देखकर दंग रह गई। पुलिस ने सभी पांच ड्रम व पांच गैलन में भरा तेल जब्त कर लिया तथा थाना ले आई। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त तेल जनवितरण प्रणाली के डीलर की है जो अनुमंडल मुख्यालय से उठाव करने के बाद उसे कालाबाजारी में बेचे जाने की नीयत से शनिवार की देर संध्या को ही झाड़ियों में छुपाकर रखा था। अगर संदिग्ध डीलरों के स्टाक का सत्यापन किया जाय तो कई और गड़बड़िकं भी पकड़ में आ सकती है। इधर पुलिस ने जब्त किरासन तेल के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जबकि कई सफेदपोश बिचौलिये थाना के इर्द-गिर्द मंडराते हुए देखे गये हैं। छापामारी दल में फारबिसगंज थाना के पीएसआई बीआर पंडित, सुनील कुमार सिंह के अलावा सैप के जवान शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment