Saturday, August 6, 2011

हड़ताल के कारण बैंकों में लटके रहे ताले

अररिया : यूएफबीयू के तत्वावधान में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक कर्मियों ने शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंकों को बंद कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। स्थानीय काली मंदिर चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में बैंक कर्मियों ने सरकारी नीतियों के विरोध में नारे भी लगाये। बैंक कर्मियों का नेतृत्व कर रहे पूर्णिया मोड्यूल के एसबीआई ओए के अश्फाक आलम ने कहा कि यूनियन की ओर से हमारी नौ मांगे है। जिसमें बैंकों में 5 दिवसीय कार्य दिवस लागू करना, यूएफबीयू व आईबीए में सहमति प्राप्त की अनुकंपा बहाली व आर्थिक क्षतिपूर्ति देना, बैंक पदाधिकारियों के लिए दैनिक कार्य अवधि को तय कर लागू करना, केन्द्र सरकार के स्कीम के तहत पेंशन योजना लागू करना, बैंकों के आपसी विलय को रोकना आदि शामिल है। प्रदर्शन के मौके पर मुख्य ब्रांच मैनेजर वियोगी जी, फोरम के जिला सचिव चंदन कुमार, एडीबी शाखा प्रबंधक ओपी वर्मा सुमन, एएमवाय शाखा के प्रबंधक बीएन मूर्मू, बिनोद प्रसाद, मैना शाखा के अजीत कुमार, सुरेश चन्द्र शर्मा, दिनेश प्रसाद, आरसीपीसी के चीफ प्रबंधक आरएन कंठ, एडीबी के अनिल कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment