फारबिसगंज (अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन द्वारा ट्रेन से संदेह के आधार पर पकड़े गये मिट्ठू नामक युवक को फिलहाल क्लीन चीट दे दी गई है। एसएसबी द्वारा गहन जांच के क्रम में युवक के किसी आतंकी गतिविधि में शामिल नही रहने की बात सामने आयी है। हालांकि खुफिया विभाग अभी भी इन छह आतंकियों की खोज में है जो हाल के दिनों में नेपाल आया था और भारत में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा के डिप्टी कमांडेंट बीआर चौहान ने बताया कि संदेह के आधार पर पकड़े गये युवक के बारे में गहन छान-बीन की गई है। इसके द्वारा साहेबगंज जिला में बताये गये घर जांच में सही पाया गया है। युवक मिट्ठू के किसी आतंकी गतिविधि में शामिल रहने की पुष्टि नहीं हुई है बावजूद इसके खुफिया विभाग संदिग्ध आतंकियों की खोजबीन में जुटी। हिरासत में लिये गये युवक मिट्ठू (26) से एसएसबी कैंप में पूछताछ की गई। श्री चौहान ने बताया कि उक्त युवक साहेबगंज में मनिहारा का दुकान करता है जो जोगबनी बार्डर से सामान खरीदकर ले जा रहा था। मालूम हो कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी ने जोगबनी से कटिहार जा रही पैसेंजर ट्रेन में छापामारी कर संदेह के आधार पर पूछताछ के लिये उक्त युवक को पकड़ा था। एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि इसी ट्रेन से आइएसआई एजेंट नेपाल से भारत में प्रवेश कर जा रहा है। अब खुफिया विभाग उन आतंकियों की खोज में है जिसकी तलाश सीमावर्ती क्षेत्र में की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment