Saturday, August 6, 2011

रिजर्वेशन काउंटर बंद रहने से आरएस स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

अररिया : जोगबनी-कटिहार रेल लाइन स्थित अररिया आरएस रेलवे स्टेशन पर शनिवार को टिकट काउंटर बंद रहने के कारण ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। बाद में डीआरएम द्वारा दूरभाष पर आश्वासन दिये जाने के बाद लोग शांत हुए। कुछ ग्राहकों ने बाद में स्टेशन अधीक्षक के समक्ष शिकायत पुस्तिका पर भी शिकायत दर्ज करायी। ग्राहकों का कहना था कि काउंटर पर मौजूद स्टाफ अचानक फाटक बंद कर चल दिये। वहां मौजूद नारायणुर निवासी संजय कुमार, धनंजय कुमार आदि ने बताया कि वे लोग सुबह सवा आठ बजे से रिजर्वेशन के लिए बैठे हैं पर काउंटर खुल ही नहीं रहा है। जबकि आश्रम चौक के अमित झा, बस स्टैंड रोड के गोविंद खुरानियां ने कहा कि दिल्ली के लिए टिकट बनवाना था पर काउंटर पर कुछ देर के लिए एक स्टाफ आया फिर टेंपू से भाग गया। स्टेशन पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक एके शर्मा ने बताया कि सिंकू यादव नामक कर्मी पूर्णिया से एक दिन के लिए डेपुटेशन पर आया था पर वो सिक लेकर चला गया। हालांकि बाद में डीआरएम ने ग्राहकों को दूरभाष पर काउंटर खुलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर वे शांत हुये। डीआरएस ने अधीक्षक से ग्राहकों द्वारा पंजी में दर्ज शिकायत की कांपी प्रेषित करने का निर्देश दिया।

0 comments:

Post a Comment