अररिया : देश की आजादी की 63वीं वर्षगांठ में इस बार महादलित समुदाय के लोग भी शामिल होंगे। राज्य सरकार ने एक निर्देश जारी कर प्रत्येक महादलित टोले में ध्वजारोहण करने को कहा है। इसी निर्देश के आलोक में प्रभारी जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने कहा कि जिले के सभी महादलित टोला में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया जायेगा। इसके लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक महादलित टोले के लिए कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने यह भी कहा कि एक टोले में झण्डोत्तोलन कार्यक्रम में 500 रु. से अधिक खर्च नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि झण्डोत्तोलन के पश्चात प्रतिनियुक्त अधिकारी या कर्मी वहां संक्षिप्त भाषण देंगे। जिसमें आरटीपीएस, स्वतंत्रता दिवस की महत्ता तथा महादलित योजनाओं से संबंधित बातें देना अनिवार्य है। डीडीसी ने सभी बीडीओ को भाषण का प्रारूप 48 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है। 15 अगस्त के दिन डीएम, एसपी, डीडीसी, एसी, एसडीओ, एसडीपीओ, सभी बीडीओ व सीओ को दो-दो महादलित टोलों का दौरा करना है। इसके लिए प्रभारी डीएम ने बीडीओ-सीओ को टोलों की सूची देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसी कपिलेश्वर विश्वास, डीएसपी बदरे आलम, एसडीओ डा. विनोद कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता संजय कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम के अतिरिक्त सभी बीडीओ-सीओ मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment