अररिया : सिकटी के भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में 22 करोड़ की लागत से तीन बड़े पुलों का निर्माण करवाया जायेगा। इसकी स्वीकृति नाबार्ड से मिल चुकी है। जिन जगहों पर पुल बनेंगे उनमें बकरा नदी पर कुर्साकाटा के निकट पड़रिया घाट व पलासी के निकट जहानपुर घाट के अलावा
रहटमीना सझिया पथ में बहेलिया (लोहंदरा) पुल शामिल हैं।
विधायक ने बताया कि ऐतिहासिक डोम सड़क में ं कुर्साकाटा के निकट बकरा नदी के पड़रिया घाट पर 11 करोड़ की लागत से पुल बनेगा। जबकि इसी नदी के जहानपुर घाट पर बनने वाले पुल पर 7 करोड़ की लागत आयेगी।
वहीं,कुर्साकाटा प्रखंड के रहटमीना गांव से सझिया जाने वाली पथ में बहेलिया (लोहंदरा) नदी पर चार करोड़ की लागत से पुल बनेगा। विधायक श्री यादव ने बताया कि इन पुलों के निर्माण की जिम्मेवारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को सौंपी गयी है। तीनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट टेंडर की प्रक्रिया के अधीन है तथा इन पर बरसात के बाद कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में इन तीनों पुलों के लिए कई दशकों से मांग की जाती रही है। अब इसकी स्वीकृति मिलने से इलाके के विकास में नये आयाम जुड़ेंगे।
0 comments:
Post a Comment