Thursday, August 4, 2011

पुल के अभाव में ग्रामीणों को कठिनाई

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के कौआचाड़ घाट पर पुल के अभाव में ग्रामीणों को प्रतिदिन कठिनाई का सामना करना पड़ता है। परमान नदी के किनारे स्थित यह घाट खवासपुर पंचायत के कौआचाड़ गांव को जोड़ती है। नदी पर पुल के अभाव में खवासपुर पंचायत का कौआचाड़ गांव, पंचायत मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय आदि से अलग-थलग पड़ा है। नदी पर पुल बन जाने से हजारों की आबादी का प्रखंड से जिला मुख्यालय तक जाने का रास्ता सुगम हो जायेगा। गौरतलब हो कि खवासपुर से कौआचाड़ तक जाने वाली सड़क प्रधान मंत्री सड़क योजना से पक्कीकृत है पर परमान नदी में पुल के अभाव में यह पक्की सड़क महत्वहीन बनी हुई है। जबकि यह पक्की सड़क एक तरफ अररिया-कुआड़ी मार्ग में पटेगना के समीप जाकर जुटती है तो दूसरी तरफ फारबिसगंज एवं अररिया के रास्ते में भी मिलती है। लेकिन एक अदद पुल के अभाव में यातायात बाधित बना हुआ है। पुल के अभाव में लोग प्रतिदिन नाव की सवारी करने पर विवश है। पुल बन जाने से कौआचाड़, धनगामा, किस्मत, खवासपुर, सोता, सौरगांव आदि कई गांव के लोगों को काफी फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment