Tuesday, August 2, 2011

एसएसबी महिला जवान की मौत मामले की तीन स्तरीय जांच शुरू

फारबिसगंज(अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24 वीं बटालियन महिला कांस्टेबल की कथित आत्म हत्या मामले की त्रिकोणीय जांच शुरू हो गयी है। घटना की तह तक जाने के लिए अलग अलग तीन स्तर पर जांच की जा रही है। जिसमें एसएसबी की दिल्ली की एक टीम के द्वारा भी जांच की जा रही है। इसके अलावा एसएसबी 24 वीं बटालियन की जांच टीम तथा स्थानीय पुलिस के द्वारा घटना की तहकीकात की जा रही है। हालांकि किसी भी जांच का अंतिम परिणाम घटना के दूसरे दिन भी नहीं आ सका है। एसएसबी 24 वीं बटालियन बथनाहा के डिप्टी कमांडेंट बीआर चौहान ने कहा कि दिल्ली की एसएसबी की तीन सदस्यीय जांच टीम रविवार की संध्या बथनाहा पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। जिसमें कमांडेंट तथा डिप्टी कमांडेंट स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं। श्री चौहान ने कहा कि प्रथम दृष्टतया गलती से गोली चलने से महिला जवान की मौत हो जाने का मामला प्रतीत होता है जो कि स्थानीय एसएसबी जांच टीम की तहकीकात में सामने आया है। हालांकि उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। मालूम हो कि शनिवार की अहले सुबह एसएसबी महिला जवान नैना आर नैतन (23) की डयूटी पर तैनाती के दौरान अपनी ही सर्विस राइफल से गोली चल गयी थी जिससे गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद सिल्लीगुड़ी में इलाज के दौरान शनिवार की संध्या मौत हो गयी थी। डिप्टी कमांडेंट श्री चौहान ने कहा कि महिला जवान के शव को कोलकाता से महाराष्ट्र के नागपुर दंतोली लोकमत चौराहा स्थित घर पर रविवार को वायुयान से भेजा गया है। महिला जवान नैना की वर्ष 2008 में एसएसबी में बहाली हुई थी। बीते माह मई 2011 में वह नागपुर स्थित अपने घर गयी थी जहां से वह 31 जून को बथनाहा स्थित कैंप वापस लौटी थी।

0 comments:

Post a Comment