Wednesday, August 3, 2011

बाढ़ से जूट की फसल बर्बाद ,कृषि मंत्री को भेजा त्राहिमाम पत्र

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत के कई गांवों में परमान नदी व वर्षा का पानी घुस जाने के कारण पाट (जूट) की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसान आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। पंचायत के मुखिया प्रकाश चौधरी ने कृषि मंत्री सहित वरीय अधिकारियों व बीडीओ को त्राहिमाम् पत्र भेजकर उचित सहायता प्रदान करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि उक्त पंचायत के खमकौल पोटरी, लडू़बा, बाघमारा, मलवा, कमता, बलियाडीह एवं अम्हारा में वर्षा और बाढ़ के पानी के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिस कारण पाट की खेती करने वाले किसान हताश हैं।

0 comments:

Post a Comment