Saturday, August 6, 2011

बीएसएनएल मोबाइल टावर ठप, उपभोक्ता परेशान

फारबिसगंज (अररिया) : बीएसएनएल मोबाइल टावरों के संचालन में बरती जा रही लापरवाही से मोबाइल उपभोक्ता परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल मोबाइल टावर तेल आपूर्ति बाधित होने तथा तेल की चोरी के कारण आये दिन ठप्प रहा है। गुरुवार तथा इससे पूर्व कई दिनों तक ग्रामीण क्षेत्र के कई मोबाइल टावर बंद रहे। जिसके कारण बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ता नेटवर्क गायब रहने से परेशान है। फारबिसगंज के जेटीओ मनीष कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में टावर कई दिनों तक ठप्प रहने की पुष्टि की। साथ ही कहा कि शुक्रवार से टावरों के लिये तेल आपूर्ति नियमित की गई है। जिसके बाद बंद पड़े टावरों को चालू कर दिया गया है। तेल आपूर्ति में बाधा पहुंचाने के कारण टावर ठप्प रहा। हालांकि बताया जाता है कि टावरों के लिये आपूर्ति किये जाने वाले जेनरेटर के तेल की बडे़ पैमाने पर चोरी की जा रही है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल मोबाइल का नेटवर्क आये दिन गायब रहता है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस समस्या से उपभोक्ताओं को निजात नही मिल रहा है।

0 comments:

Post a Comment