Saturday, August 6, 2011

चयन में साक्षरता कर्मियों को प्राथमिकता : जिप अध्यक्ष

अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत लोक शिक्षा समिति के गठन के पश्चात जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संविदा आधारित चयन प्रक्रिया होगी। चयन में निदेशक जन शिक्षा सह अपर सचिव, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देश एवं आरक्षण का पालन होगा यह बात जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला लोक शिक्षा समिति की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने समिति के जिला सचिव प्रो. बासुकीनाथ झा के हवाले से कही है। जारी बयान में उन्होंने कहा है कि चयन प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरतते हुए सही साक्षरता कर्मी को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रो. झा के हवाले से जारी विज्ञप्ति में श्रीमती अजीम ने कहा है कि चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दे दी गयी है वहीं इस संबंध में डीपीओ बसंत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तर पर संविदा आधारित चयन 10 अगस्त, प्रखंड स्तर पर 12 अगस्त तथा पंचायत स्तर पर 16 अगस्त तक पूरा करना है। सभी स्तर पर संविदा आधारित चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे तथा अंतवीक्षा के आधार पर गठित चयन समिति द्वारा मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, लेखा समन्वयक कार्यक्रम समन्वयक आदि का चयन किया जायेगा। डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि किसी भी स्तर पर आरक्षण नियम का पालन नहीं होने की शिकायत मिलने पर वहां का चयन रद्द कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment