Wednesday, August 3, 2011

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का आह्वान

अररिया, : अररिया प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र में मंगलवार को मासिक गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह मध्याह्न भोजन प्रभारी प्रदीप कुमार ने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए हर हाल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प लेने का आहवान किया। श्री कुमार ने कहा कि सभी विद्यालय में मध्याह्न भोजन नियमित रूप से निर्धारित मीनू के आधार पर ही दें। विदित हो कि अररिया प्रखंड में मध्य विद्यालय की संख्या 26, उत्क्रमित मध्य विद्यालय 51, प्राथमिकी विद्यालय 175, मदरसा 15 एवं संस्कृत विद्यालय की संख्या 5 है। मासिक बैठक में अधिकांश प्रधानाध्यापक के अलावा बीआरपी सुरेश प्रसाद यादव, ओमप्रकाश सिंह, मनोज कुमार मंडल, अफसाना प्रवीण एवं अब्दुल रहमान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment