Saturday, August 6, 2011

चेकिंग अभियान में 65 बेटिकट धराये



फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सहरसा-फारबिसगंज रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान में 65 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। उनसे जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया। टिकट चेकिंग को लेकर बे-टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई है। इस मौके पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसके नायक, एसीएम सुबोध कुमार स्टेशन प्रबंधक वीपी यादव, सजातन मुरमुर, आरपीएफ प्रभारी सैयद अहसान अली आदि मौजूद थे। इस मौके पर श्री नायक पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य टिकट राजस्व को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जिस स्टेशन से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी उसे अधिक सुविधा प्रदान किया जायेगा। कहा कि उक्त रेल खंड के सभी ई क्लास स्टेशनों पर यूटीएस लगाने की योजना है।

0 comments:

Post a Comment