Saturday, August 6, 2011

बीइओ-शिक्षक विवाद में नया मोड़


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड शिक्षक बालकृष्ण यादव व बीईओ के बीच छिड़ा विवाद नया मोड़ ले लिया है। बीईओ द्वारा शिक्षक के खिलाफ मामला दायर किये जाने के बाद शिक्षक बालकृष्ण यादव की पत्‍‌नी विभा देवी ने नरपतगंज थानाध्यक्ष को आवेदन बीईओ पर ही रंगदारी मागे जाने का आरोप लगाते हुए अपने पति को निर्दोष बताया है। बीईओ ने विगत दिनों प्रखंड शिक्षक बालकृष्ण यादव पर कार्यशाला के दौरान शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी। उसके बाद शिक्षक बालकृष्ण यादव की पत्‍‌नी विभा देवी ने थाने में आवेदन दिया है कि
उसके पति से गत 17 जुलाई को बीईओ ने पचास हजार रूपये आवश्यक कार्य हेतु मांग की थी। मेरे पति ने उन्हे शिक्षिका सुधा रानी (छपरा टोला) के समझ 35 हजार रुपये दिये थे। जब 3 अगस्त को मेरे पति ने उस रूपये की मांग की तो बीईओ ने धौंस देते हुए कहा कि मेरी कृपा से नौकरी करते हो, एक मिनट में तुम्हारा नौकरी खा लेंगे और जेल भेज देंगे। यह बात सुनकर मेरे पति ने अपनी घटना की वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कह कर चल दिए। उधर, पदाधिकारी ने उसके पति पर रंगदारी मांगे जाने का झूठा केश कर दिया। उसने न्याय की गुहार लगाई है।

0 comments:

Post a Comment