Wednesday, August 3, 2011

निष्ठा व श्रद्धा के साथ मनी मधुश्रावणी

रेणुग्राम (अररिया) : मिथिलांचल की लोक, संस्कृति पर आधारित मधुश्रावणी का पर्व मंगलवार को आस्था, निष्ठा, व श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया। सावन पंचमी से प्रारंभ होने वाले इस पर्व में मूलत: नव विवाहिता पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ सुहाग की रक्षा के लिए आदि शक्ति गौरी की पूजा-अर्चना करती है। यह पर्व मूलत: 15 दिनों का होता है। कभी-कभी यह इससे कम या अधिक दिनों तक इस दौरान नव विवाहिता अपने पति की दीर्घायु हेतु देवी गौरी की पूजा-अर्चना करती है ताकि आदि शक्ति देवी उनकी सुहाग की रक्षा करती रहे। पूजा के दौरान चावल का लेप, चंदन, सिंदुर व काजल से नाग की पूजा अर्चना की जाती है। समापन के दिन मंगलवार को टेमी दागने की रस्म की गई। इस अवसर पर महिलाओं के बीच सामुहिक भोज भी आयोजित की गई।

0 comments:

Post a Comment