भरगामा (अररिया) : लगातार बरसात के कारण ग्रामीण सड़कों व राजस्व हाटों की स्थिति नारकीय हो गयी है। कीचड़मय हो चुकी क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है। स्थिति यह है कि आम लोग सड़कों की जगह खेत-खलिहान व पगडंडियों से होकर प्रखंड व जिला मुख्यालय आने-जाने पर मजबूर हैं। उल्लेखनीय है कि वीरनगर, धनेश्वरी, हरिपुर कला, खुटहा बैजनाथ आदि पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर वाहनों का परिचालन पिछले एक पखवाड़े से पूरी तरह बंद है। वहीं खजुरी से बनमनखी तक जाने वाली लगभग सभी सड़कों की हालत बिगड़ गई है। जबकि प्रखंड के कई राजस्व हाट भी वर्षा के कारण कीचड़मय हो जाने के कारण बाधित हैं। मालूम हो कि प्रखंड के खजुरी, रघुनाथपुर, महथावा, वीरनगर, मंगलवार-चरैया तथा भरगामा हाट से सरकार को हजारों की आय प्राप्त होती है। फिलवक्त उक्त हाटों की स्थिति नारकीय बनी हुई है। खासकर खजुरी, वीरनगर व भरगामा हाट कीचड़ को लांघकर पहुंचना काफी कष्टकर है। हाट के अनुबंध धारियों का कहना है कि कीचड़मय स्थिति के कारण आम उपभोक्ता हाट तक पहुंच हीं नही पाते हैं। लिहाजा समुचित राजस्व की वसूली भी नहीं हो पाती है।
0 comments:
Post a Comment