Wednesday, August 3, 2011

भागने में सफल रहे आतंकी?


अररिया : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर संदेह के आधार पर पकड़ा गया युवक मो. मिट्ठू हालांकि आतंकी गतिविधियों में संलिप्त नहीं पाया गया। लेकिन इसके साथ ही यह चर्चा भी यहां छिड़ गयी है कि कहीं असली आतंकी जिसकी गुप्त सूचना एसएसबी व खुफिया तंत्र को मिली थी, भागने में तो सफल नहीं हो गये। खुफिया हलकों में इसका मंथन जारी है।
मिली जानकारी अनुसार एसएसबी को पाकिस्तानी एजेंट के नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की गुप्त सूचना मिली थी। लेकिन उसकी स्पष्ट पहचान की जानकारी नहीं थी। एसएसबी को आतंकियों के रंग और लंबाई पर आधारित खुफिया जानकारी दी गई थी। उसी के आधार पर ट्रेन के आगमन से काफी पूर्व डाग स्क्वायड और दल-बल के साथ एसएसबी अधिकारी स्टेशन पर कैंप कर गये। उधर खुफिया विभाग को भी यह सूचना मिली थी कि कांवरिया ट्रेन को उड़ाने की नीयत से छह पाकिस्तानी एजेंट सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। उक्त आतंकियों में से आधा दर्जन के झारखंड में आयोजित इजतमा में भी भाग लेने की सूचना थी। खुफिया विभाग भी उन आतंकियों को लेकर काफी सतर्क था। पक्की सूचना पर ही एसएसबी ने सोमवार को फारबिसगंज स्टेशन पर जाल बिछाया था। जहां शक के आधार पर मिट्ठू को पकड़ा गया। लेकिन वह आतंकी गतिविधियों में संलिप्त नहीं पाया गया। इसी को लेकर यह चर्चा छिड़ गयी है कि कहीं असली आतंकी फरार होने में सफल तो नही हो गये?

0 comments:

Post a Comment