Wednesday, August 3, 2011

डकैती की योजना बनाते छह बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते पुलिस ने छह बदमाशों को दबोचने में सफलता पायी है। बदमाशों के पास से पुलिस शटर तोड़ने का सामान, धारदार हथियार, शराब की बोतलें, गांजा, नेपाली परिचय प्रमाण पत्र एवं कई अन्य कागजात जब्त किये हैं। इस दौरान तीन अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार बदमाशों में इसलाम नगर के मो. सत्तार उर्फ छोटू, मिट्टु उर्फ पिंटू आलम मिर्जाभाग, मो. जफर, सोनू, मो. पप्पू एवं खलीलाबाद के मो. इमरान शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बदमाशों ने पुलिस के समक्ष शहर में पिछले दिनों हुई ज्वेलर्स लूट, ज्वेलर्स दुकान एवं मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर हुई चोरी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बदमाशों ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि उनके गिरोह में एक दर्जन से अधिक सक्रिय अपराध कर्मी सक्रिय है। उन्होंने बताया कि चोरी या फिर लूटी गयी सामानों को वे लोग किशनगंज के चोर बाजार में बेचने का काम करते हैं। पिछले दिनों व्यापारी से लूटी गयी ज्वेलर्स को भी उन लोगों ने चूड़ीपट्टी स्थित किसी शाहनवाज नामक युवक के हाथों बेच दिया। बदमाशों ने यह भी खुलासा किया कि उनके गिरोह में शामिल सदस्यों में तीन बदमाश किशनगंज जिले के हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह के अनुसार उनके सहयोगी अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, राजन कुमार एवं टाइगर मोबाइल दस्ता के सदस्य ज्वेलर्स लूट के मामले में अनुसंधान पर थे। इसी बीच किसी ने संदेश दिया कि ईदगाह मैदान में कुछ बदमाशों द्वारा अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस बिना समय गंवाये मैदान की घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचने में सफलता पायी। पुलिस के अनुसार धराये बदमाशों में अधिकांश कई बार जेल की हवा खा चुके हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश से पूछताछ के बाद कई आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ। पुलिस जल्द ही शेष बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान संचालित करेंगी।

0 comments:

Post a Comment