Thursday, August 4, 2011

जमीन विवाद: सात महिला सहित एक दर्जन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार का प्रयोग किया गया जिसमें सात महिला समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं एक स्थिति नाजुक देख चिकित्सक डा. एसके सिंह ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया, घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है। जानकारी अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के धामा गांव में रास्ता बंद किए जाने को लेकर हुए मारपीट में जख्मी मुफ्ती असलम, मो. आबिद, रहिसउद्दीन, बीबी कनेजा, हमिदा खातुन, बीबी सफातुन वहीं मो. इमामूलहक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना बेरगाछी ओपी क्षेत्र के पौखरिया गांव से घायलों में मरजिना, मो. दबीर, बीबी शियातली, नाजिमा, ताजउद्दीन आदि लोग शामिल है। वहीं तीसरी घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में बीबी रूकसार व बेरगाछी ओपी क्षेत्र के फरासूत गांव के गयानंद ठाकुर की पत्‍‌नी कौशल्या देवी जख्मी में शामिल है। घटना को लेकर नामजद अभियुक्त बनाने की बात बताई गयी है।

0 comments:

Post a Comment