Monday, June 25, 2012

किसानों को केसीसी ऋण देने से कतराता है बैंक


अररिया : जिले के किसान पहले से ही प्राकृतिक विपदाओं से घिरे होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस पर बैंकों की बेरूखी ने दोहरा मार झेलने को विवश कर दिया है। सरकार की महात्वाकांक्षी किसान क्रेडिट कार्ड लोन में भारी पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर हो चुका है। किसानों को नियमानुसार भी केसीसी लोन देने में बैंक कतरा रही है। शायद यही कारण है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 समाप्त हो गया परंतु केसीसी का लक्ष्य जिले के 86 बैंक शाखा मिलकर भी पूरा नही कर पाया। 2011-12 में जिले में 66503 केसीसी का लक्ष्य निर्धारित था, इसमें रिपोर्ट के मुताबिक मात्र 31256 लाभुकों को ही केसीसी का लाभ मिल पाया है। लीड बैंक आफिस द्वारा 31 मार्च तक के रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो निर्धारित 66503 लक्ष्य में 39902 नया ऋण स्वीकृत करना था। जबकि 26601 केसीसी का नवीकरण निर्धारित था। स्वीकृत केसीसी ऋण मद में बैंकों ने एक करोड़ 62 लाख 4006 रुपये बांटे हैं। हलांकि केसीसी के लक्ष्य से अधिक ही एसबीआई ने स्वीकृत किया है। जबकि सेंट्रल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनाईटेड बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल, बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक आफ इंडिया, कैनरा बैंक, यूबीजीबी तथा को-आपरेटिव बैंक निर्धारित लक्ष्य से दूर है। सबसे खराब हालत बैंक आफ बड़ौदा, यूको बैंक आफ इंडिया का है।
बैंकों के इस उदासीन रवैये से खेती पर भी बुरा असर पड़ रहा है। किसानों को पूंजी का अभाव है, उपर से मौसम की बेरूखी। बैंक केसीसी का लक्ष्य आज तक किसी भी वर्ष पूरा नही कर पाता है। चाहे इसके पीछे बैंक अधिकारी की मनमानी हो या फिर किसानों द्वारा कर्ज का भुगतान नही करने का मुद्दा। इस संबंध में लीड बैंक के एलडीएम डीके सिन्हा की माने तो बैंक केसीसी ऋण नियमानुसार भुगतान करने में हर समय तैयार है। गड़बड़ आवेदन को हर हाल में वापस किया जायेगा।
वित्तीय वर्ष 2011-12 में केसीसी की उपलब्धि
बैंक का नाम शाखा लक्ष्य नवीकरण स्वीकृति
स्टेट बैंक इंडिया 19 7271 4847 8031
सेंट्रल बैंक 8 4994 3329 1858
बैंक आफ बड़ौदा 8 4097 2731 1390
यूको बैंक 6 3097 2065 315
यूनाइटेड बैंक 2 476 318 394
इलाहाबाद बैंक 3 801 534 240
पंजाब नेशनल 2 663 442 612
बैंक आफ इंडिया 2 181 121 53
यूनियन बैंक 1 272 181 107
कैनरा बैंक 2 272 181 7
यूबीजीबी 27 12980 8654 2715
को-आपरेटिव 6 4798 3198 5534

0 comments:

Post a Comment