अररिया : पंचायत स्तर तक साक्षर भारत को सफलता पूर्वक पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी 16 केआरपियों की बैठक जिप कार्यालय में बुलाई गयी। जिसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सह साक्षर भारत के जिला लोक शिक्षा समिति की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की। बैठक में जनशिक्षा के प्रभारी पदाधिकारी डीपीओ बसंत कुमार, जिला सचिव प्रो. बीएन झा भी मौजूद थे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर गठित लोक शिक्षा समिति के शिक्षाविद एनजीओ, एसएचजी व कोर्ट से चयनित सदस्यों का बायोडाटा जांच कराया जायेगा। बैठक में श्रीमती अजीम ने सभी केआरपी को प्रखंड स्तर पर से पंचायत स्तर तक चयनित होने वाले प्रेरक, लेखा समन्वयक पद पर नियोजन समिति सदस्य के हैसियत से पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी। वहीं डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि केआरपी की भूमिका पर ही साक्षर भारत कार्यक्रम की सफलता निर्भर करेगा। वहीं जिला सचिव प्रो. बासुकीनाथ झा ने कहा कि इस कार्यक्रम में जनसमुदाय की भागीदारी आवश्यक है। मौके पर केआरपी उर्मिला देवी, योगेन्द्र प्र. सिंह, नसीमउद्दीन, कमर मासूम, चंदन कुमार, विरेन्द्र प्रसाद, मो. हासिम व रीता कुमारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment