अररिया : दो वर्षो से एक विकलांग योजना लाभ के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है किंतु उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। कभी कार्यालय से उसका आवेदन ही गायब हो जाता है तो कभी उपर के अधिकारी जांच के लिए उसे पुन: उसी अधिकारी के पास भेज देते हैं जहां से उसे न्याय मिलने की उम्मीद ही नहीं होती। अररिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत मदनपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड न. 06 निवासी विकलांग अलीहसन एक बार गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी। लेकिन विडंबना ही है कि एक बार फिर उसे एसडीओ कार्यालय ही भेज दिया गया जबकि एक बार पहले भी उसका आवेदन उक्त कार्यालय से गायब हो चुका है। विकलांग अलीहसन की शिकायत थी कि दो जुलाई को ही योजनाओं के लाभ के लिए एसडीओ को उसने आवेदन दिया था पर गुम कर दिया गया। गुरुवार को जनता दरबार में जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने उनके शिकायत को एसडीओ के समक्ष स्थानांतरित करते हुए 13 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है।
0 comments:
Post a Comment