फारबिसगंज(अररिया) : बिजली बिल में मनमानी राशि जोड़ने व विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई नही करने का आरोप लगाते हुए विद्युत उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को फारबिसगंज बिजली आफिस के बाहर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कार्यालय के काउंटर के खिड़की के शीशे तोड़ डाले। इसके बाद कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय बंद कर भाग खड़े हुए। इधर विद्युत उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली के बिल की राशि काफी बढ़ाकर भेजी गई है। जिसका विरोध सभी उपभोक्ता कर रहे थे। वहीं, विभागीय कर्मचारी द्वारा बढ़े हुए बिजली बिल के बारे में किसी तरह की जानकारी भी नही दी जा रही थी।
एक उपभोक्ता ने बताया कि एक तो बिल समय पर नही मिलता और शिकायत करने पर कार्रवाई तक नही होती है। वहीं एक अन्य उपभोक्ता मो. जहांगीर ने कहा कि मीटर की रीडिंग भी करने कोई नही आता है। जबकि अमर लाल, धर्मेन्द्र कुमार, मो. असलम, प्रमोद आदि ने कहा कि समस्याओं से संबंधित आवेदन देने के बाद भी अधिकारी द्वारा कार्रवाई नही की जा रही है।
इधर विद्युत कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हीं फ्यूल सरचार्ज की राशि बिल में अतिरिक्त जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के समक्ष हंगामा एवं तोड़-फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment