Sunday, July 31, 2011

परचुनिया के सहारे लाइसेंसी शराब दुकानदार करते अवैध बिक्री का धंधा

अररिया : जिले में अवैध शराब बिक्री का धंधा परवान पर है। लाइसेंसी शराब दुकानदार अपना अवैध कारोबार चलाने के लिए बजाप्ता परचुनिया (अवैध सेल्स मेन) बहाल कर रखे हैं जिसके जरिये वे अपनी बिक्री का लक्ष्य प्राप्त कर लेते हैं। जिले में कुल शराब दुकानों की संख्या 110 के करीब है। और उन दुकानदारों के पास करीब 500 सौ से अधिक परचुनियां हैं। हालांकि उत्पाद विभाग द्वारा यदा-कदा चलाये गये छापामारी अभियान में महज चार माह के अंदर पांच दर्जन से अधिक लोगों को अवैध ढंग से शराब की बिक्री करते पकड़ा गया है। जबकि पकड़े गये परचुनिये से मात्र संधानित शुल्क वसूल कर छोड़ दिया जाता है। गत चार दिन पूर्व ही विभाग ने बसैटी थाना क्षेत्र के फरकिया गांव से डेढ़ लाख से अधिक की विदेशी शराब जब्त करने में सफलता पायी है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक चार माह के अंदर अब तक उत्पाद विभाग को 93 हजार रुपये संधानित शुल्क के रूप में राजस्व की प्राप्ति हुई है। उत्पाद विभाग के पुलिस इंसपेक्टर ने बताया कि अवैध ढंग से चल रहे शराब दुकानों के विरुद्ध विभाग की कड़ी नजर है। उन्होंने बताया कि लाइसेंसी दुकानदारों को परचुनियां नहीं रखने की लगातार हिदायत दी जा रही है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद कुमार ने बताया कि दुकान कम करने की दिशा में कार्रवाई जारी है।

0 comments:

Post a Comment