Sunday, July 31, 2011

जिले में10 हजार किसान करेंगे सहजन की खेती

अररिया : जिला उद्यान विभाग किसानों को फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना बनायी है। इसके लिए किसानों के बीच फलदार वृक्षों का मुफ्त वितरण किया जायेगा। इसी उद्देश्य से आगामी 12 व 13 अगस्त को मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में दो दिवसीय उद्यान महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस दो दिवसीय महोत्सव में उद्यान विभाग द्वारा फलदार वृक्ष वितरित करने की योजना है। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया कि महोत्सव में किसानों के बीच 10 हजार सहजन के पेड़, 8 हजार आम तथा 5 हजार लीची का पेड़ बांटे जायेंगे।

0 comments:

Post a Comment