जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के बाराइस्तम्बरार-जोकीहाट मुख्य सड़क पर टेंपू चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया लिये जाने के कारण यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है। बाराइसतम्बरार, नौआ ननकार, कजलेटा, पिपरा, हाटगाछी के ग्रामीणों का कहना है कि महज दस किमी की दूरी तय करने के लिए टेंपू चालक 10-15 रुपये वसूलते हैं। कम भाड़ा देने पर यात्रियों से वे लोग दुर्व्यवहार पर उतारू हो जाते हैं। जबकि अररिया-जोकीहाट मार्ग की दूरी 16 किमी है बावजूद इतनी दूरी के लिए भी उतने ही रुपये लिये जाते हैं। पूर्व जिला पार्षद तसनीम शम्सी एवं कांग्रेस के शमशाद आलम ने जिला परिवहन पदाधिकारी से इस मार्ग पर टेंपू चालकों के मनमानी पर रोक लगाने की मांग करते हुए किराया निर्धारण की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment