Sunday, July 31, 2011

शुरू हो गयी इंसाफ की कार्रवाई: अध्यक्ष

फारबिसगंज (अररिया) : घटना के करीब दो माह बाद फारबिसगंज गोलीकांड की न्यायिक जांच की प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हो गई। न्यायिक जांच आयोग के दो सदस्यीय टीम के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायमूर्ति माधवेन्द्र शरण ने ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कहा कि इंसाफ की कार्रवाई शुरू हो गई है। वे आ गये हैं इंसाफ जरूर होगा। जो कोई व्यक्ति भी घटना के संदर्भ में अपनी बात रख सकते है लेकिन नोटिस जारी करने और समाचार-पत्रों में सूचना प्रकाशित होने तक इंतजार करना होगा। न्यायधीशों ने भजनपुर गांव का भ्रमण करने के दौरान गोलीकांड के मृतक मुस्तफा के घर पहले गये जहां उसके पिता फटकन मियां तथा मां से मिले। पीड़ित माता-पिता न्यायाधीश के सामने फफक-फफक कर रो पड़े। इसके बाद आयोग की टीम मृतक आठ माह का बच्चा नौशा के नाना रफीक अंसारी के घर गये जहां वे मृतक बच्चा की जख्मी मां रेहाना खातुन तथा नाना से भी मिले, इसके अलावा मृतक महिला साजमीन खातुन, मृतक मुख्तार के घर पर उनके परिजनों से मिले। साथ हीं गोलीकांड में जख्मी 13 वर्षीय लड़की जहीर अंसारी की पुत्री तालमून से भी पूछताछ की। तालमून को पीठ में गोली लगी थी। घायल रइस अंसारी (28) से भी मदरसा परिसर में पूछताछ हुई। ग्रामीणों ने मदरसा के उस गुबंद को भी न्यायधीशों को दिखाया जिस पर पुलिस फायरिंग के दौरान गोली लगने के निशान बताया गया है। न्यायाधीशो ने निर्माणाधीन ग्लूकोज फैक्ट्री तथा भजनपुर गांव के बी स्थित फोर लेन एनएच 57 सड़क तथा उसके नजदीक वाले ग्रामीण के घर का भी मुआयना किया। 3 जून को हुई घटना के संदर्भ में ग्रामीणों से पूछताछ भी की गई। इस दौरान कार्यक्रम के लाइजनिंग आफिसर के रूप में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार सहित सुरक्षा बल मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment