Sunday, July 31, 2011

फारबिसगंज गोलीकांड: न्यायिक जांच आयोग की टीम पहुंची अररिया


अररिया : फारबिसगंज पुलिस गोलीकांड की जांच करने शुक्रवार की देर संध्या न्यायिक जांच आयोग की टीम अररिया पहुंच गयी है। टीम में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति(सेनि) माधवेंद्र शरण तथा सचिव सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश(सेनि) एसएम नसीमउद्दीन शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वे अररिया में रात्रि विश्राम करेंगे तथा शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने फारबिसगंज जायेंगे जहां वे गोलीकांड में मारे गये लोगों के परिजनों व घायलों से मुलाकात कर उनका बयान दर्ज करेंगे। ज्ञात हो कि फारबिसगंज स्थित बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री में गत तीन जून को रास्ते की मांग कर रहे भजनपुर के आक्रोशित ग्रामीणों पर पुलिस फायरिंग हुई थी, जिसमें एक बच्चा समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए थे।
विपक्ष द्वारा इस मामले को तूल दिये जाने के बाद इसकी जांच को ले एक आयोग का गठन किया था।
आयोग के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति माधवेंद्र शरण व सेवानिवृत जिला न्यायाधीश एस एम नसीमुद्दीन की टीम पहली बार जांच के लिए यहा पहुंची है। मालूम हो कि इससे पूर्व मानवाधिकार आयोग और अल्पसंख्यक आयोग की टीम भी फारबिसगंज पहुंचकर मामले की जांच कर चुकी है।

0 comments:

Post a Comment